सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक और नवम्बर

नवम्बर का महीना था वो, शायद २३-२४ नवम्बर, जब चाणक्य सिनेमा की टिकट खिड़की पे देखा था तुम्हे. मेरी हताश-निराश,खानाबदोश सी ज़िन्दगी में तुम यूँ आए थे,  मानो सहरा में बरसों बाद बारिश ने दस्तक दे दी हो, बे ख्वाब, बे मकसद भटकती ज़िन्दगी को एक ख्वाब, एक मकसद मिल गया, सारी ख्वाहिशें, हर आरजू , हर एक जूस्तजू सिमट तुम्हारी बाहों मे आ गए थे. अपनी आँखों के सपनो को तुम्हारी आँखों में सजते देख रहा था, मेरी आँखों में दफन हर  एक सपना अंगडाई लेने लगा था, हर सूखी शाख पर फिर से कोपलें निकलने लगीं, एक लम्बे पतझड़  के बाद बहार ने दस्तक दी थी. 

नासमझ सा, बरसों का भूखा टूट पड़ा था इन खुशियों पर....हर पल में कई जिंदगिया जी रहा था, इस बात से बेखबर... की तुम्हार दम सा घुट जायेगा ... दम सा घुटने लगा था तुम्हारा.. भूल बैठा था मेरे सपनो के आशियाने में मेरी गोल्ड -फिश के सपने कहीं न कहीं दफन हो रहे होंगें. एक दिन तुमने खुद को Cleopatra  कहा. हैरान परेशां तुम्हारे चेहरे को देखता रहा, 'पागल..' बस इतना कह पाया था तब .... Cleopatra  वो तो मेरे जैसी रही होगी.... अपनी हठ-धर्मिता, स्वार्थ में अँधा... हर जगह गुबार फैलाने वाला.......खामोश था..... कैसे समझाता कि जिसके पहलु में कई जिन्दगानिया किलकारियां मारती हों.... जिसके साथ गुजरा हर एक पल ज़िन्दगी की किसी भी ख़ुशी से बड़ा हो, उसके साथ गुज़ारा हर लम्हा एक नयी सौगात जैसा हो...जिससे ज़िन्दगी भी जीने का हूनर मांगती हो  वो Cleopatra  कैसे हो सकती है..... 

  आपनो के दिल को दुखाने का काम तो मेरा है... डिसास्टर फैलाना तो मेरा  काम है. .... तू ऐसा कैसे कर पायेगी..... Cleopatra  .. मुस्कुराया था ...... पगली है ये लड़की यही सोचा..... उस दिन AIIMS के फ्लाई-ओवर के निचे बैठे थे न हम.. कंधे पे मेरे सर रख कहा था तुमने..." मैं तुम्हारे जैसा बनाना चाहती हूँ..... मुझे भी 'निहार' बनाना है..." बस खामोश था... आँखें नम हो आई थी.... 
कैसे समझाता 'निहार' होने का मतलब तुम्हें... 
'निहार' बन के क्या मिलेगा तुम्हे.... पगली....कुछ कहे, कुछ अनकहे सवाल.... दिल दुखाने की एक लम्बी फेरहिस्त ... नींद से लूका-छिपी खेलती रातें.... बेचैन-बेहाल , बदहवास रातें.... या फिर मीलों लम्बी मलाल......
'निहार' तुझे कैसे बताता वो खुद तुम जैसा होना चाहता है .... वो खुद एक गोल्ड फिश बनाना चाहता था... तुम जैसा ... बिलकुल तुम्हारे जैसा........
 उस दिन के बाद तुमसे दूर होना चाहता था.. दर सा गया था... नहीं चाहता था मेरा साया भी तुम्हे छू कर गुज़रे .... कहते हैं न की काज़ल की कोठारी में कितना भी बच के जाओ कही न कही कालिख लग ही जाती है... नहीं चाहता था तेरी ज़िन्दगी में एक बुरे सपने की तरह आऊं.... तुम्हारी अच्छाइयों से घबरा सा गया था.. जनता था एक दिन ये दिवा स्वप्नं जरूर टूटेगा... शायद  उन टूटे सपनो को फिर से देखने की हिम्मत न कर पाओ... तुम... शायद मैं खुद भी....... 

काश उन दिनों तुमसे दूर कर गया होता...... स्वार्थी मन बार बार तुम्हारी ओर ले जाता रहा.... खुद को रोकने की कोशिश की थी.... मगर शायद कमी सी रह गयी थी कहीं......  अपनी उठेद-बुन में गुम.. तुम्हारे और करीब आते गया.  ..एक छोटे से बच्चे की तरह दबोच तुम्हे सिने से लगा लिया था.....जान-बूझ के या अनजाने में .., भूल गया  हथेलियों में कैद चिडिया छटपटा रही है... दम घुट रहा है उसका....

" तुम बहुत नेगेटिव सोचते हो.... Be an optimist....किसी भी सपने को पाने के लिए एक उमीद किजरुरत होती है... उम्मीद मत हारना..... किस्मत   भी उनका साथ देती है जो आपना साथ देते हैं........".. तुम्हारी इन्ही बातों  से नाउम्मीदी के बवर में पड़े एक शख्स कौम्म्दी की किरण मिल गयी..... अब उम्मीद  का दामन थाम्हे आशावादी हो रहा था....बस यही न समझ पाया की कहाँ उमीद करना है कहाँ नहीं.... जाने बिना हर जगा एक उम्मीद की किरण नज़र आ रही थी...... जनता था कैसे भी मैं तुम्हारे लायक नहीं हूँ... फिर भी तुम्हे पाने की हसरत इन्ही दिनों जवान हुयी थी.....

 तू सच में पागल थी.. किसे सुधार रही थी .... एक-२ कर नाजेने कितनी बार दिल दुखाया होगा ... अब तो मुझे भी यद् नहीं तुझसे के पुछूं ........ हर गलती के बाद एक  SORRY....  अब ये शब्द भी बेमानी हो चला है.... कोई मतलब नहीं रह गया है....
तुम अपनी जगह सही हो..... कुछ हद तक मैं भी........ मगर क्या फर्क पड़ता है सही कोई भी हो.. तकलीफ तो होनी ही है तुम्हे हो मुझे हो.. हमारे अपनों को......ऐसा नहीं की मैंने को कोशिश नहीं की, फासले मिटने की हर कोशिश ने फसलों को और बढाया है.... जनता था मेरा स्वार्थ मुझे इस मुकाम पे लायेगा एक दिन...... मगर इतनी जल्दी.... ये सोचा न था.... हथेली में रेत को भिचने चला था ... रेत को निकलना ही था.... बढ़ते दूरियों के एहसास भर से एक-एक कर दिल हर अरमान धराशाही होने लगे हैं... तुम जा रहे हो दूर या मैं तुम्हे खुद से दूर करता जा रहा हूँ.... जो भी है..... कल भी ऐतबार था आज भी है और रहेगा भी... तुम्हारे फैसलों पे... जनता हूँ जो भी करोगे सही ही होगा...आपनो को दूर जाते देखना बहुत ही दुखदायी होता है.... तुम खुद को अलग कर रहे हो मुझसे ये फैसला आसान नहीं रहा होगा..... अगर तुम इस फैसले पे ए हो तो वजह जरुर होगी...... नहीं तो तुम ऐसा कभी नहीं करते....
         
याद है उस रात अपनी आँखों से निकल कुछ सपने दिए थे...कहा था संभल लेना.. मेरे पास मेरा अपना बस यही है.... संभल के रखना उन्हें...... गुजारिश है तुमसे... वो अपने तकिये के नीच कुछ सपनो कैद किया था तुमने..... किया था न तुमने? कभी फुर्सत मिले तो देखना कोई तो ऐसा सपना होगा जो तुम्हारे सपने से मेल खाता होगा.... कोई न कोई जगह जरुर होगी जहाँ हमरे सपने मिलते होंगें....... या मेरा कोई सपना जो तुम्हारा होगा.. या तुम्हारा कोई सपना मेरा होगा..... ..वक़्त के किसी मुकाम पे इन सपनो की मुलाकत जरुर होगी... इतनी गुंजाईश जरुर रखना की इन अधखिले , आधे अधूरे सपनो को जीने का मौका मिले...... जनता हूँ ये मुश्किल है  की तुम्हारे किसी सपने में मेरी कोई जगह हो..... कही हो तो बताना जरुर.....

उस रात जब तुम जा रहे थे नाराज़ हो.. धुंध से बहरे उस वीरान सुनसान सड़क पे ... स्ट्रीट lights ऐसी लग रही थी मानो हवा में अलाव जला रखा हो किसीने... एक अलाव तो मेरे सिने में भी दफन थी... रोशनी पे धुंध जयादा हावी थी उस रात....  आँसू के हर कतरे ने सिफारिश की तुम्हारी, कहा रोक लो .... हाँथ बढाया भी... मगर गुनाहों से भोझिल , मेरे कापते लबो से कोई आवाज न आई..
  तुम्हे जाते हुए देख रहा था.... तुम्हारे पैरों के निचे आये हर पत्ते ने दस्तक सी दी थी मेरे सिने में... धुंध ने धीरे-२ तुम्हे लपेट लिया था.. साया भी गुम गया कही... कदमो की आहात भी नहीं आ रही थाई... फिर भी वही खडा था... बहुत देर तक...

   एक उम्मीद, एक विश्वाश , एक आस यही दिया है तुमने..... बुबरा कभी भी ना उम्मींद  न होने के वादे पे अभी कायम हूँ .. उम्मीद है तुम्हारी... तुम्हारे वापस आने की ... विश्वाश है खुद को संभाल पाने की... आस तो ... तुम हो ना....

यह भी एक नवम्बर है... कितना अलग उस नवम्बर से ... मगर मेरे हालात अलग नहीं हैं... बस लोग चेहरे अलग हैं.. गुनेह्गर हूँ..... अपनी इस हालात का खुद ही जिम्मेदार हूँ.....  मगर वादा  रहा इस  हाल  में ना तुम्हे रहने दूंगा  .. और ना ही खुद  को कभी पाउँगा....
पिछली बार जब आये थे, मुस्कुराते हुए.. गुलमोहर की तरह..... ज़िन्दगी में मेरे.... उम्मीद है फिर से आओगे..... पिछली बार मिले थे तो कद्र नहीं कर पाया था.... तुम्हारी पहचान नहीं कर सका.... हीरे की परख तो परखी कर सकता है.. मैं एक आम सा आदमी...गवां बैठा तुम्हे......अबकी बार ऐसा नहीं होगा......

माफ़ी के लायक तो नहीं हूँ मगर कर देना अगर संभव हुआ तो......

तुम थे तो सब था ...... नहीं हो तो कुछ भी नहीं.......दिल की हर धड़कन कहती है... " दोस्त आजाओ या बुला लो....... "
मैं अभी वही खडा हूँ तुम्हारे इन्तिज़ार में......
तम्हारा 
'निहार'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चलते -फिरते

१) शाम की लालिमा ओढ़े विशाल व्योम को देखा, रात को जलते बुझते जुगनू से कुछ  सपने, अब आसमान छोटा  और सपने बड़े लगते हैं मुझे!  २)  उसकी आवाज़ वादी में गूंजती रहती है, कहते हैं वो बहुत सुरीला था कभी, पर लोग अब उसे कश्मीर कहते हैं... ३) वो आग जैसी थी, सूरज सी गर्म   उसके एक  इशारे पर हवाएं अपना रुख बदल लेती थी, सुना है कल अपन घर जला बैठी है वो.... ४) बहुत ऊँचा उड़ाती थी वो, आसमान में सुराख़ कर आई, सुना है उस सुराख़ से खून टपकात है उसका....

कुतरे पंख

पंख पसार कर हौसले का विस्तार  तोड़ कर हर बंधन  छूने चली वो विशाल गगन  परों में समेटे दूरियां, आसमान छू आयी वो, कल्पनाओं से परे, अपने हौसले के संग, कतुहलता से भरे लोग उसे देखने को थे लालाइत  सूरज भी देख उसका दुस्साहस था दंग. आसमां में एक सुराख़ सा दिखने लगा था, विजयी मुस्कान लिए अपने घरौंदे में लौट आई. हर तरफ उसके साहस का चर्चा, उसके  हौसले का दंभ.. किसी पुरुष मन को नहीं भाई..  सुबह लहूलुहान सी घोसले के निचे वो पड़ी थी   कुतर दिए गए थे उसके पर, उसे घेरे भीड़  खड़ी थी, उस दहलीज पर यमराज डोली लिए थे खड़े, मायूस था मंजर, खून से नहाये कुतरे पंख वंही थे पड़े. सांसें रुक गयीं थी, जान जिस्म में थी दफ़न, एक विशाल जन समूह जा रहा था अंतिम यात्रा में  ओढ़ाये एक सम्मान का कफ़न. सूरज ने छिपाया अपना मुंह  घनघोर काली बदरिया घिर आई कल तक साहस जहाँ बिखरा पड़ा था वहां मौत ने मातम की चदरिया फैलाई. अग्नि ने सौहार्द पूर्वक उसे अपनी अंचल में लपेट उसके होने का निशां मिटा दिया. आसमां...

किस्तों की वो मौत

उफ़ ... कितनी दफा फोन किया...... कुछ फूल भेजे .... कोई कार्ड भेजा.... नाराज़ जो बैठी थीं .... और हर बार तरह, उस बार भी  तुम्हे मानाने की कोशिश में नाकाम हुआ मैं... तुम्हे मानना मेरे बस बात थी ही कहाँ... जितना मनाओ, तुम उतनी नाराज़.... वैसे नाराज़ तो तुम्हे होना भी चाहिए था... सर्दी जो हो गई थी तुमको, दिसम्बर की उस बारिश में भींग.. माना ही कहाँ था मैं.... खिंच लाया था भीगने को .... घर पहुचने से पहले .. हमारे छींकों की आवाज़ घर पहुंची थी.... दाँत किट-किटाते जब तुम्हे घर छोड़ बहार निकला तो लगा अलविदा कहते ही मेरे अन्दर का कोई हिस्सा मर गया हो... बोला तो तुमने फोन पे लिख भेजा... तुम्हारी मौत तो किस्तों में ही लिखी है मिस्टर... हर रोज ऐसे ही मारूंगी  तुम्हे..... कतरा-२, किस्तों में... हंसा था जोर से किस्तों में मिलने वाली  एक हसीन  मौत को सोच , और फिर कितनी बार कितनी किस्तों में मरा.. मुझे याद ही कहाँ... अब भी याद कर के हँसता हूँ... सालों बाद की अपन...