सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सहजीविता (symbiosis)

सहजीविता ( symbiosis)   उस वक़्त मेरे घर में बस दो ही प्राणी थे... मैं और मेरे चाचा.... चाचा से मेरी बात बहुत कम ही होती थी , और होती भी तो वह वार्तालाप देश दुनिया , और क्रिकेट के चर्चों तक ही सीमित होती.... पिछले हफ्ते जब आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लिए थे , तब हम दोनों ने टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की संभावनाओं पर पुरजोर विचार विमर्श किया.... कुंबले के टीम में होते हुये भी किसी मैच में न खिलाये जाने पर हम दोनों में गांगुली के प्रति भारी रोष था..... उस दौर में मैं सिग्रेट नहीं पीता था.... मगर सिग्रेट से पहचान बहुत अच्छे से थी..... ऐसे ही किसी वार्तालाप के दौरान चाचा की सांसें उनके सिग्रेट पीने की चुगली कर जाती...     बिल क्लिंटन दिल्ली आए थे , सन 2000 में , दिल्ली की चमकाई जा रही सड़कों पर चर्चा के दौरान ही मुझे जब मुझे चाचा के इस आदत का पता चला था।   कुछ साल बाद मैंने कॉलेज जाना शुरू कर दिया था , मेरी लंबाई भी कुछ बढ़ गई थी , अब मैं चाचा  के कपड़ों में फिट होने लगा था... और मेरे कुछ कपड़े चाचा को भी आ ही  जाते थे.... सर्दियों में हम अक्सर एक दूसरे