सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सवा रुपये



"............... वो भिखारी रोज सुबह अपने 'काम' पर निकल जाता था...दिन भर भीख मांगता मगर उसके हिस्से सिर्फ सवा रुपये ही आते.. वो लाख कोशिश करे मगर वह सवा रुपये से ज्यादा कभी नहीं कमा पता... अधिक पैसे के लालच में उसने अब रात को भी भीख मांगना शुरू कर दिया.. मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात... शायद उसकी किस्मत में सिर्फ सवा रुपये ही थे....उकता कर उसने एक दिन सोचा कि वह अपना समय व्यर्थ में गवां रहा है. अतः उसने एक फैसला किया कि जब सवा रुपये ही कमाने हैं तो इतनी मगजमारी क्यों? अब वह थोड़ी देर ही भीख मांगेगा.... जब वह भीख मांगने घर से निकला तो सामने से गुजरते हुए पहले सख्श ने ही उसे सवा रुपये दे दिया.. वो उतने पैसे ले घर आ गया.. उस रोज के बाद वह दिन भर आराम करता.. जब मन होता तब बाहर निकालता और सवा रुपये ले घर लौट आता.... " इतना कह ऑफिस के दद्दू धीरे से मुस्कुराये.... और फिर बोले.. " निहार बेटा इतनी भागम-भाग कहे को? अगर काम के हिसाब से पैसे मिलते तो गधा पशुओं का धन कुबेर होता.... बेटा लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है.. उल्लू.... अतः लक्ष्मी सिर्फ रात को बाहर निकलती हैं .. दिन के उजाले में नहीं..".  यह कह कर दद्दू ने निहार की पीठ थपथपाई और बाहर निकल गए...
निहार ने एक गहरी साँस ली... उसे एक गुरु मंत्र मिल गया था... दद्दू के जाते ही उसने लैपटॉप खोला और ताश खेलने लगा.... उस रोज उसका काम ख़त्म नहीं हुआ.. काम में मन ही कहाँ था उसका... देर रात तक वह ऑफिस में ही बैठा रहा... उस दिन के बाद वह रोज ऐसा ही करता.. दिन भर गेम खेलता, शाम होते ही काम करने लगता , और देर रात को घर जाता. एक रोज जब वह ऑफिस पंहुचा तो सारे स्टाफ के सामने उसे उसके बॉस ने बुलाया.. और बोले..." i love his dedication towards work... it would not t take long for him to fill my shoes... जब भी देखता हूँ इसे , मुझे अपने पुराने दिन याद आते हैं ..... आप लोग इससे कुछ सीखिए..." इतना कह बॉस ने निहार की पीठ थपथपाई और चले गए... अपना सीना फुला गर्दन उठा निहार अपने सीट पर आ कर बैठ गया.. दद्दू ने उसने देख आंख मारी.. वह मुस्कुराया.. अब वह गधा जो नहीं रहा.... जब सवा रुपये ही कमाने हैं तो..........................

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चलते -फिरते

१) शाम की लालिमा ओढ़े विशाल व्योम को देखा, रात को जलते बुझते जुगनू से कुछ  सपने, अब आसमान छोटा  और सपने बड़े लगते हैं मुझे!  २)  उसकी आवाज़ वादी में गूंजती रहती है, कहते हैं वो बहुत सुरीला था कभी, पर लोग अब उसे कश्मीर कहते हैं... ३) वो आग जैसी थी, सूरज सी गर्म   उसके एक  इशारे पर हवाएं अपना रुख बदल लेती थी, सुना है कल अपन घर जला बैठी है वो.... ४) बहुत ऊँचा उड़ाती थी वो, आसमान में सुराख़ कर आई, सुना है उस सुराख़ से खून टपकात है उसका....

Calendar

  यूं तो साल दर साल, महीने दर महीने इसे पलट दिया जाता है, मगर कभी- वक्त ठहर सा जाता है, मानो calendar Freez कर दिया गया हो. ऐसा ही कुछ हुआ था हम तुम अपने पराए सब के सब रुक गए थे.  देश रुक गया था। कितने दिन से प्लानिग कर रहे थे हम, एक महीने पहले ही ले आया था वो pregnancy kit उसी दिन तो पता चला था कि हम अब मां बाप बनने वाले हैं। मैं तुरन्त घर phone कर बताने वाला था जब बीबी ने यह कह रोक दिया कि एक बार श्योर हो लेते हैं, तब बताना, कहीं false positive हुआ तो मज़ाक बन जाएगे। रुक गया, कौन जानता था कि बस कुछ देर और यह देश भी रुकने वाला है। शाम होते ही मोदी जी की  आवाज़ ने अफरा तफरी मचा दी Lockdown इस शब्द से रूबरू हुआ था , मैं भी और अपना देश भी। कौन जानता था कि आने वाले दिन कितने मुश्किल होने वाले हैं। राशन की दुकान पर सैकड़ो लोग खडे थे। बहुत कुछ लाना था, मगर बस 5 Kg चावल ही हाथ लगा। मायूस सा घर लौटा था।        7 दिन हो गए थे, राशन की दुकान कभी खुलती तो कभी बन्द ।  4-5दिन बितते बीतते दुध मिलाने लगा था। सातवें दिन जब दूसरा test भी Positive आया तो घर में बता दिया था कि अब हम दो से तीन हो रहे हैं

व्यथा

न थकन, न चुभन न शोक, न आह्लाद, बस चिंतन-मनन कर रहा हूँ. न विघटन, न विखंडन, न प्रतिकार,न चित्कार, बस भावनाओं का दमन कर रहा हूँ. न शिशिर,न बसंत, न शीत. न हेमंत, बस नम आँखों से नमन कर रहा हूँ. न संशय, न विस्मय न चिंगारी, न अंगारे बस दिवा-स्वप्नों का दहन कर रहा हूँ. न आग, न धुँआ न कथ, न अकथ बस मन के उन्मादों का हवन कर रहा हूँ.