सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"मेरी दुनियाँ"


कुछ भी नहीं बदला है
वो तब भी वैसी ही थी
अब भी वैसी ही है
ना बदला है प्यार, नाही दुलार
गलती पर उसकी वो झिड़की
नाही हमारी वो बेवजह की तकरार
जब भी मिलती है
बे वजह लड़ता हूँ
उसकी प्यारी सी डांट के लिए
दिन रात मारता हूँ
जब वो रूठ जाती है तब एक सूनापन
सा नज़र आता है हर जगह
फिर उसे मनाने को
ना जाने कितनी मिन्नतें करता हूँ..
जब भी मुस्कुराया
हंसी उसके लबों पर छाई
चोट मुझे लगी
नम उसकी आँखें हो आयीं
मायूसी ने मुझे घेरा
गम की बदली उसके चेहरे पर छाई/घिर आई
एक अजीब सा सहर है उसकी पनाह में
मायूसी का साया आने से भी घबराता है
हर शिकस्त ने खाया है शिकस्त उस दहलीज पर
उदासी की कोई रेखा छु कर गुजरती नहीं वहाँ से
आँधी में एक सूखे पत्ते की मानिंद
गम भी तेरे साये भर से उड़ जाता है
बचपन में हांथ पकड़ सड़क पार कराया करती थी
अब भी सड़क पार करते वक्त हांथ पकड़ लेती है
पुछो तो कहती है “पहले तुम डर जया करते थे, अब मैं......
गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज़ जो हो गयी है...

कुछ भी नहीं बदला माँ
तू तब भी वैसी ही थी
अब भी वैसी ही है.....
जो बदला है वो वक्त है....
बचपन में जब मुझे सुलाते सुलाते तू सो जया करती थी
तब तेरे काले बलों के बिच सफ़ेद बल गिना करता था...
अब तेरे सफ़ेद बलों में काले बालों के निशां ढूँढता हूँ....
गुजरते वक्त ने पग-दंडियाँ सी बना दी है तेरे चेहरे पे.....फिर भी
तेरी सूरत दुनियाँ मे सबसे हसीं सूरत हुआ करती थी तब ....अब भी है
तेरी हंसी तब भी मेरी ज़िंदगी थी...... अब भी है
ना बदला है तेरा प्यार
नाही तेरा दुलार
तेरी ममता भी वैसी ही है
मेरी खताओं को माफ करने की छमता भी वैसी ही है .....
तेरे दामन में बसाई थी एक दुनिया मैंने
मेरी दुनिया तब भी वहीं थी..................... अब भी वहीं है.......

टिप्पणियाँ

HBMedia ने कहा…
bahut khub...badhiya
Unknown ने कहा…
its so heart touching,i dedicate this to all mom's.
Bibhu Baibhaw ने कहा…
Tumnae toe rula hi diya....
gauri ने कहा…
vry touchng....luv u for this
nidhi ने कहा…
wow...so nice !!
Anuradha ने कहा…
very easily u have said the genuine feeling we share with our mothers, and i guess it will appeal to all as motherhood is same everywhere, no matter whoever plays the role.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चलते -फिरते

१) शाम की लालिमा ओढ़े विशाल व्योम को देखा, रात को जलते बुझते जुगनू से कुछ  सपने, अब आसमान छोटा  और सपने बड़े लगते हैं मुझे!  २)  उसकी आवाज़ वादी में गूंजती रहती है, कहते हैं वो बहुत सुरीला था कभी, पर लोग अब उसे कश्मीर कहते हैं... ३) वो आग जैसी थी, सूरज सी गर्म   उसके एक  इशारे पर हवाएं अपना रुख बदल लेती थी, सुना है कल अपन घर जला बैठी है वो.... ४) बहुत ऊँचा उड़ाती थी वो, आसमान में सुराख़ कर आई, सुना है उस सुराख़ से खून टपकात है उसका....

कुतरे पंख

पंख पसार कर हौसले का विस्तार  तोड़ कर हर बंधन  छूने चली वो विशाल गगन  परों में समेटे दूरियां, आसमान छू आयी वो, कल्पनाओं से परे, अपने हौसले के संग, कतुहलता से भरे लोग उसे देखने को थे लालाइत  सूरज भी देख उसका दुस्साहस था दंग. आसमां में एक सुराख़ सा दिखने लगा था, विजयी मुस्कान लिए अपने घरौंदे में लौट आई. हर तरफ उसके साहस का चर्चा, उसके  हौसले का दंभ.. किसी पुरुष मन को नहीं भाई..  सुबह लहूलुहान सी घोसले के निचे वो पड़ी थी   कुतर दिए गए थे उसके पर, उसे घेरे भीड़  खड़ी थी, उस दहलीज पर यमराज डोली लिए थे खड़े, मायूस था मंजर, खून से नहाये कुतरे पंख वंही थे पड़े. सांसें रुक गयीं थी, जान जिस्म में थी दफ़न, एक विशाल जन समूह जा रहा था अंतिम यात्रा में  ओढ़ाये एक सम्मान का कफ़न. सूरज ने छिपाया अपना मुंह  घनघोर काली बदरिया घिर आई कल तक साहस जहाँ बिखरा पड़ा था वहां मौत ने मातम की चदरिया फैलाई. अग्नि ने सौहार्द पूर्वक उसे अपनी अंचल में लपेट उसके होने का निशां मिटा दिया. आसमां...

किस्तों की वो मौत

उफ़ ... कितनी दफा फोन किया...... कुछ फूल भेजे .... कोई कार्ड भेजा.... नाराज़ जो बैठी थीं .... और हर बार तरह, उस बार भी  तुम्हे मानाने की कोशिश में नाकाम हुआ मैं... तुम्हे मानना मेरे बस बात थी ही कहाँ... जितना मनाओ, तुम उतनी नाराज़.... वैसे नाराज़ तो तुम्हे होना भी चाहिए था... सर्दी जो हो गई थी तुमको, दिसम्बर की उस बारिश में भींग.. माना ही कहाँ था मैं.... खिंच लाया था भीगने को .... घर पहुचने से पहले .. हमारे छींकों की आवाज़ घर पहुंची थी.... दाँत किट-किटाते जब तुम्हे घर छोड़ बहार निकला तो लगा अलविदा कहते ही मेरे अन्दर का कोई हिस्सा मर गया हो... बोला तो तुमने फोन पे लिख भेजा... तुम्हारी मौत तो किस्तों में ही लिखी है मिस्टर... हर रोज ऐसे ही मारूंगी  तुम्हे..... कतरा-२, किस्तों में... हंसा था जोर से किस्तों में मिलने वाली  एक हसीन  मौत को सोच , और फिर कितनी बार कितनी किस्तों में मरा.. मुझे याद ही कहाँ... अब भी याद कर के हँसता हूँ... सालों बाद की अपन...