सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अन्नत यात्रा




अन्नत यात्रा

जल थल खुले मैदान
बाग बगीचे खेत खलिहान
पथरीले पहाड़ या अरण्य सघन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

जो चाहा करता गया
जीता गया –  मरता गया
बारिश बटोर , शबनम चुन
अपना घड़ा  भरता  गया
सुनता रहा मन मंदिर का कथन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

कुमुदनी से महक चुराता
मृगनयनी से नयन मिलता
बगिया-बगिया फूल खिलता
मारीचिका   से बचता बचाता
घनश्याम नैनों में लिया लगन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला  अपनी धुन में मगन

ना भीड़ का  हिस्सा बना
ना झुका , ना ही तना ...
ना जुलूस न भाषण,
कोई कहानी न किस्सा बना
छू न  सकी उसे थकन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

कभी केचुले बदल
कभी शाम में ढल
पत्थर सा जम
मोम सा पिघल
मन में  पोषे भानू सा तपन
चलता रहा -चलता रहा
मतवाला अपनी धून व मगन

बरसा जैसे काली बदरी
गाता फिरता सावन की कजरी
फिरता मुसकता
गाँव गाँव नगरी नगरी
छाता रहा ज्यो सदृश्य गगन
चलता रहा .चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

चीर काल  से अनंत
बढ़ता  रहा –  बढ़ता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Calendar

  यूं तो साल दर साल, महीने दर महीने इसे पलट दिया जाता है, मगर कभी- वक्त ठहर सा जाता है, मानो calendar Freez कर दिया गया हो. ऐसा ही कुछ हुआ था हम तुम अपने पराए सब के सब रुक गए थे.  देश रुक गया था। कितने दिन से प्लानिग कर रहे थे हम, एक महीने पहले ही ले आया था वो pregnancy kit उसी दिन तो पता चला था कि हम अब मां बाप बनने वाले हैं। मैं तुरन्त घर phone कर बताने वाला था जब बीबी ने यह कह रोक दिया कि एक बार श्योर हो लेते हैं, तब बताना, कहीं false positive हुआ तो मज़ाक बन जाएगे। रुक गया, कौन जानता था कि बस कुछ देर और यह देश भी रुकने वाला है। शाम होते ही मोदी जी की  आवाज़ ने अफरा तफरी मचा दी Lockdown इस शब्द से रूबरू हुआ था , मैं भी और अपना देश भी। कौन जानता था कि आने वाले दिन कितने मुश्किल होने वाले हैं। राशन की दुकान पर सैकड़ो लोग खडे थे। बहुत कुछ लाना था, मगर बस 5 Kg चावल ही हाथ लगा। मायूस सा घर लौटा था।        7 दिन हो गए थे, राशन की दुकान कभी खुलती तो कभी बन्द ।  4-5दिन बितते बीतते दुध मिलाने लगा था। सातवें दिन जब दूसरा test भी Positive आया तो घर में बता दिया था कि अब हम दो से तीन हो रहे हैं

अंगूर खट्टे हैं-4

लोमडी की आँखें ... या निहार की आँखें....... ... आँखें जो बिन कहे सब कुछ कह जायें....... आँखे जिसने कभी भी निहारिका से झूठ नही बोला........ निहार की ही हो सकती हैं ये आँखें ........... और इन आंखों ने देखते देखते उसे माज़ी (अतीत) के हवाले कर दिया... याद आ गया वो दिन जब वह निहार से मिली थी....... .उस दिन काल सेंटर जाने का मन बिल्कुल ही नही था। मगर जाना ही पडा... सुबह घर पहुचते ही अनिकेत का कॉल ... लडाई... फिर पुरे दिन सो भी नही सकी ... शाम को ओफ्फिस ॥ वही रोज की कहानी .... सर दर्द से फटा जा रहा था ... काम छोड़ .... बहार निकल गई, कॉरिडोर तो पुरा सिगरेट के धुएं से भरा था .. 'पता नही लोग सिगरेट पिने आते हैं या काम करने ' ........... कैंटीन में जा कर बैठ गई.. अपने और अनिकेत के रिश्ते के बारे में सोचने लगी ... न जाने किस की नज़र लग गई थी....वह ग़लत नही थी.. अनिकेत भी ग़लत नही था अगर उसकी माने तो.. फिर ग़लत कौन था...और ग़लत क्या था.. ..अब उन्हें एक दुसरे की उन्ही आदतों से चिड होने लगी थी जिन पर कभी मर मिटते थे.. आज-कल उसे कोई भी वज़ह नही नज़र नही आ रही थी जिसकी वजह से दोनों साथ रहें .. फिर

बस यूं ही !

1) कभी यहाँ कभी वहाँ, कभी इधर कभी उधर, हवा के झोंकों के साथ, सूखे पत्ते की मानिंद, काटी थी डोर मेरी साँसों की, अपनी दांतों से, किसी ने एक रोज!   2) सिगरेट जला, अपने होठों से लगाया ही था, कि उस पे रेंगती चींटी से बोशा मिला,ज़ुदा हो ज़मीन पर जा गिरी सिगरेट, कहीं तुम भी उस रोज कोई चींटी तो नहीं ले आए थे अपने अधरों पे, जो..........   3) नमी है हवा में, दीवारों में है सीलन, धूप कमरे तक पहुचती नहीं … कितना भी सुखाओ, खमबख्त फंफूंद लग ही जाती है, यादों में!