सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अन्नत यात्रा




अन्नत यात्रा

जल थल खुले मैदान
बाग बगीचे खेत खलिहान
पथरीले पहाड़ या अरण्य सघन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

जो चाहा करता गया
जीता गया –  मरता गया
बारिश बटोर , शबनम चुन
अपना घड़ा  भरता  गया
सुनता रहा मन मंदिर का कथन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

कुमुदनी से महक चुराता
मृगनयनी से नयन मिलता
बगिया-बगिया फूल खिलता
मारीचिका   से बचता बचाता
घनश्याम नैनों में लिया लगन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला  अपनी धुन में मगन

ना भीड़ का  हिस्सा बना
ना झुका , ना ही तना ...
ना जुलूस न भाषण,
कोई कहानी न किस्सा बना
छू न  सकी उसे थकन
चलता रहा चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

कभी केचुले बदल
कभी शाम में ढल
पत्थर सा जम
मोम सा पिघल
मन में  पोषे भानू सा तपन
चलता रहा -चलता रहा
मतवाला अपनी धून व मगन

बरसा जैसे काली बदरी
गाता फिरता सावन की कजरी
फिरता मुसकता
गाँव गाँव नगरी नगरी
छाता रहा ज्यो सदृश्य गगन
चलता रहा .चलता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

चीर काल  से अनंत
बढ़ता  रहा –  बढ़ता रहा
मतवाला अपनी धुन में मगन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चलते -फिरते

१) शाम की लालिमा ओढ़े विशाल व्योम को देखा, रात को जलते बुझते जुगनू से कुछ  सपने, अब आसमान छोटा  और सपने बड़े लगते हैं मुझे!  २)  उसकी आवाज़ वादी में गूंजती रहती है, कहते हैं वो बहुत सुरीला था कभी, पर लोग अब उसे कश्मीर कहते हैं... ३) वो आग जैसी थी, सूरज सी गर्म   उसके एक  इशारे पर हवाएं अपना रुख बदल लेती थी, सुना है कल अपन घर जला बैठी है वो.... ४) बहुत ऊँचा उड़ाती थी वो, आसमान में सुराख़ कर आई, सुना है उस सुराख़ से खून टपकात है उसका....

कुतरे पंख

पंख पसार कर हौसले का विस्तार  तोड़ कर हर बंधन  छूने चली वो विशाल गगन  परों में समेटे दूरियां, आसमान छू आयी वो, कल्पनाओं से परे, अपने हौसले के संग, कतुहलता से भरे लोग उसे देखने को थे लालाइत  सूरज भी देख उसका दुस्साहस था दंग. आसमां में एक सुराख़ सा दिखने लगा था, विजयी मुस्कान लिए अपने घरौंदे में लौट आई. हर तरफ उसके साहस का चर्चा, उसके  हौसले का दंभ.. किसी पुरुष मन को नहीं भाई..  सुबह लहूलुहान सी घोसले के निचे वो पड़ी थी   कुतर दिए गए थे उसके पर, उसे घेरे भीड़  खड़ी थी, उस दहलीज पर यमराज डोली लिए थे खड़े, मायूस था मंजर, खून से नहाये कुतरे पंख वंही थे पड़े. सांसें रुक गयीं थी, जान जिस्म में थी दफ़न, एक विशाल जन समूह जा रहा था अंतिम यात्रा में  ओढ़ाये एक सम्मान का कफ़न. सूरज ने छिपाया अपना मुंह  घनघोर काली बदरिया घिर आई कल तक साहस जहाँ बिखरा पड़ा था वहां मौत ने मातम की चदरिया फैलाई. अग्नि ने सौहार्द पूर्वक उसे अपनी अंचल में लपेट उसके होने का निशां मिटा दिया. आसमां...

किस्तों की वो मौत

उफ़ ... कितनी दफा फोन किया...... कुछ फूल भेजे .... कोई कार्ड भेजा.... नाराज़ जो बैठी थीं .... और हर बार तरह, उस बार भी  तुम्हे मानाने की कोशिश में नाकाम हुआ मैं... तुम्हे मानना मेरे बस बात थी ही कहाँ... जितना मनाओ, तुम उतनी नाराज़.... वैसे नाराज़ तो तुम्हे होना भी चाहिए था... सर्दी जो हो गई थी तुमको, दिसम्बर की उस बारिश में भींग.. माना ही कहाँ था मैं.... खिंच लाया था भीगने को .... घर पहुचने से पहले .. हमारे छींकों की आवाज़ घर पहुंची थी.... दाँत किट-किटाते जब तुम्हे घर छोड़ बहार निकला तो लगा अलविदा कहते ही मेरे अन्दर का कोई हिस्सा मर गया हो... बोला तो तुमने फोन पे लिख भेजा... तुम्हारी मौत तो किस्तों में ही लिखी है मिस्टर... हर रोज ऐसे ही मारूंगी  तुम्हे..... कतरा-२, किस्तों में... हंसा था जोर से किस्तों में मिलने वाली  एक हसीन  मौत को सोच , और फिर कितनी बार कितनी किस्तों में मरा.. मुझे याद ही कहाँ... अब भी याद कर के हँसता हूँ... सालों बाद की अपन...