सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

India's Daughter

who should we ban the documentary or .....

"A decent girl won't roam around at 9 o'clock at night. ... Housework and housekeeping is for girls, not roaming in discos and bars at night doing wrong things, wearing wrong clothes," Mukesh Singh (the rapist)

"If a girl is dressed decently, a boy will not look at her in the wrong way," Khattar told reporters, "Freedom has to be limited. These short clothes are Western influences. Our country's tradition asks girls to dress decently."- Manohar Lal Khattar (201

"end the culture of boys and girls roaming around in malls holding hands." - B.S. Yeddyurappa

"All by herself till 3 am at night in a city where people believe...you know...you should not be so adventurous," Shila Dixit (When a female journalist was shot dead)

"Ldakon se galati ho jatai hai" - Mulayam Singh Yadav!

 "Jab tak mahila tirchi najar se nahi dekhegi, tab tak purush use nahi chedega" :Satyadev Katare, Congress leader in MP

“The victim is as guilty as her rapists… She should have called the culprits brothers and begged before them to stop.” Asharam Bapu

Women are “equally responsible” for crimes committed against them.
— Vibha Rao, chairperson of a woman’s commission in india


“Where ‘Bharat’ becomes ‘India’ with the influence of western culture, these type of incidents happen.”
— Mohan Bhagwat

“Pretty women” who protest against rapes are “dented and painted.”
— Abhijit Mukherjee, Indian politician and son of India’s president

Rapes are on the rise because “men and women interact with each other more freely now.”
— Mamata Banerjee, chief minister of West Bengal, India

If women dress provocatively, then “rapes are not in the control of the police.”
— Dinesh Reddy, police chief

I don’t feel any hesitation in saying that 90 per cent of the girls want to have sex intentionally but they don’t know that they would be gang raped.- Dharambir Goyat, Haryana Congress leader


Now decide who/what should be banned!!!

टिप्पणियाँ

nidhi kumari ने कहा…
wow very nice..happy new year2017
www.shayariimages2017.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Calendar

  यूं तो साल दर साल, महीने दर महीने इसे पलट दिया जाता है, मगर कभी- वक्त ठहर सा जाता है, मानो calendar Freez कर दिया गया हो. ऐसा ही कुछ हुआ था हम तुम अपने पराए सब के सब रुक गए थे.  देश रुक गया था। कितने दिन से प्लानिग कर रहे थे हम, एक महीने पहले ही ले आया था वो pregnancy kit उसी दिन तो पता चला था कि हम अब मां बाप बनने वाले हैं। मैं तुरन्त घर phone कर बताने वाला था जब बीबी ने यह कह रोक दिया कि एक बार श्योर हो लेते हैं, तब बताना, कहीं false positive हुआ तो मज़ाक बन जाएगे। रुक गया, कौन जानता था कि बस कुछ देर और यह देश भी रुकने वाला है। शाम होते ही मोदी जी की  आवाज़ ने अफरा तफरी मचा दी Lockdown इस शब्द से रूबरू हुआ था , मैं भी और अपना देश भी। कौन जानता था कि आने वाले दिन कितने मुश्किल होने वाले हैं। राशन की दुकान पर सैकड़ो लोग खडे थे। बहुत कुछ लाना था, मगर बस 5 Kg चावल ही हाथ लगा। मायूस सा घर लौटा था।        7 दिन हो गए थे, राशन की दुकान कभी खुलती तो कभी बन्द ।  4-5दिन बितते बीतते दुध मिलाने लगा था। सातवें दिन जब दूसरा test भी Positive आया तो घर में बता दिया था कि अब हम दो से तीन हो रहे हैं

अंगूर खट्टे हैं-4

लोमडी की आँखें ... या निहार की आँखें....... ... आँखें जो बिन कहे सब कुछ कह जायें....... आँखे जिसने कभी भी निहारिका से झूठ नही बोला........ निहार की ही हो सकती हैं ये आँखें ........... और इन आंखों ने देखते देखते उसे माज़ी (अतीत) के हवाले कर दिया... याद आ गया वो दिन जब वह निहार से मिली थी....... .उस दिन काल सेंटर जाने का मन बिल्कुल ही नही था। मगर जाना ही पडा... सुबह घर पहुचते ही अनिकेत का कॉल ... लडाई... फिर पुरे दिन सो भी नही सकी ... शाम को ओफ्फिस ॥ वही रोज की कहानी .... सर दर्द से फटा जा रहा था ... काम छोड़ .... बहार निकल गई, कॉरिडोर तो पुरा सिगरेट के धुएं से भरा था .. 'पता नही लोग सिगरेट पिने आते हैं या काम करने ' ........... कैंटीन में जा कर बैठ गई.. अपने और अनिकेत के रिश्ते के बारे में सोचने लगी ... न जाने किस की नज़र लग गई थी....वह ग़लत नही थी.. अनिकेत भी ग़लत नही था अगर उसकी माने तो.. फिर ग़लत कौन था...और ग़लत क्या था.. ..अब उन्हें एक दुसरे की उन्ही आदतों से चिड होने लगी थी जिन पर कभी मर मिटते थे.. आज-कल उसे कोई भी वज़ह नही नज़र नही आ रही थी जिसकी वजह से दोनों साथ रहें .. फिर

बस यूं ही !

1) कभी यहाँ कभी वहाँ, कभी इधर कभी उधर, हवा के झोंकों के साथ, सूखे पत्ते की मानिंद, काटी थी डोर मेरी साँसों की, अपनी दांतों से, किसी ने एक रोज!   2) सिगरेट जला, अपने होठों से लगाया ही था, कि उस पे रेंगती चींटी से बोशा मिला,ज़ुदा हो ज़मीन पर जा गिरी सिगरेट, कहीं तुम भी उस रोज कोई चींटी तो नहीं ले आए थे अपने अधरों पे, जो..........   3) नमी है हवा में, दीवारों में है सीलन, धूप कमरे तक पहुचती नहीं … कितना भी सुखाओ, खमबख्त फंफूंद लग ही जाती है, यादों में!